।।राम जी ।।
कमलेश कुमार दीवान
अच्छे बुरे हैं सबका ध्यान रखते हैं राम जी
पहचानते हैं सबका मान रखते हैं राम जी
वे राज में है काज में और समाज में भी हैं
वो जानते हैं सबकी शान रखते हैं राम जी
रोटी गरीब को मिले खुशियां भी बढ़े बहुत
सही ओ ग़लत की पहचान रखते हैं राम जी
कैसे बताएं वे बसते सभी के दिल दिमाग में
वन में जटायु का एहसान रखते हैं राम जी
क्या क्या बताएं और भी महिमा है राम की
'दीवान' सबमें जान प्राण रखते हैं राम जी
कमलेश कुमार दीवान
6/4/25
Very Nice Post.....
जवाब देंहटाएंWelcome to my blog!